'नीतीश देश के बेस्ट नेता, BJP मुक्त भारत के लिए विपक्ष को करेंगे एकजुट', बिहार CM से मिलकर बोले KCR
AajTak
तेलंगाना के सीएम केसीआर बुधवार को बिहार पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम नीतीश और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी नीतीश कुमार और केसीआर के बीच बात हुई.
तेलंगाना के सीएम KCR बुधवार को बिहार दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की. इससे पहले नीतीश के साथ केसीआर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
केसीआर ने 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा की. वह बोले कि मैंने आज बिहार के सीएम से बात की है. नीतीश 'बीजेपी मुक्त भारत' के लिए सारे विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं. विपक्ष की तरफ से पीएम फेस कौन होगा? इसपर केसीआर ने कहा कि हम लोग एकजुट हैं. कुछ दिनों में आपको परिणाम दिख जाएगा. जब वक्त आएगा हम लोग नेता (विपक्ष का पीएम उम्मीदवार) भी चुन लेंगे.
KCR ने नीतीश को बताया बेस्ट
तेलंगाना सीएम ने आगे बिहार सीएम की तारीफ भी की. वह बोले कि नीतीश देश के बेस्ट और सीनियर नेता हैं. केसीआर ने बिहार को विशेष दर्जा देने वाली मांग का समर्थन भी किया.
आगे मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए केसीआर ने कहा कि केंद्र का सिद्धांत है 'बेचा इंडिया'. सब चीजों का निजीकरण किया जा रहा है. वे विपक्ष को डराने चाहते हैं. वह आगे बोले कि 'बीजेपी मुक्त भारत' ही देश को विकास की तरफ लेकर जाएगा. क्योंकि केंद्र की विफलता की वजह से ही देश सब झेल रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में KCR बोले कि विकास की सिर्फ नारेबाजी हो रही है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. लड़कियां, महिलाएं असुरक्षित हैं. धर्म के आधार पर पूरे देश को बांटने का काम किया जा रहा है. देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है. तिरंगा भी चीन से इंपोर्ट हो रहा है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.