'नीतीश जी 16 साल में बिहार में कितने स्वास्थ्य केंद्र कब,क्यों और किसलिए बंद किए' : तेजस्वी का सवाल
NDTV India
बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. एक दिन पहले ही राजद ने बिहार के गोपालगंज जिले के इंद्रवां गांव की बदहाल तस्वीर सोशल मीडिया पर सबके सामने रखी थी.
कोरोनाकाल में बिहार की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जेडीयू-बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में पिछले 16 साल में गांवों और कस्बों में अस्पताल बढ़ने की बजाय घट गए हैं. राजद नेता का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MOHFW) के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, कथित जंगलराज और क्रीम-पाउडर वाले नीतीश-भाजपा राज का सच सामने आ गया है. बिहार में वर्ष 2005 में स्वास्थ्य उप केंद्रों की संख्या 10337 थी, जो अब 2020 में घटकर 9112 रह गई है.More Related News