![नीतीश कैबिनेट के मंत्री जनक राम के दोनों आप्त सचिव गिरफ्तार, इस आरोप में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/9c78ca1ccdbd79e06782305eeb8fa18f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नीतीश कैबिनेट के मंत्री जनक राम के दोनों आप्त सचिव गिरफ्तार, इस आरोप में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दबोचा
ABP News
मंत्री जनक राम ने कहा कि सूचना मिलते ही दोनों निजी आप्त सचिवों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच का सहयोग कर रहे हैं, ताकि दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके.
गोपालगंज: संसद भवन का फर्जी इंट्री पास बनवाने के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को गोपालगंज के पूर्व सांसद तथा वर्तमान में बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम (Janak Ram) के दोनों निजी आप्त सचिव समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन (Alok kumar Suman) की शिकायत पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई की है.
गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि फुलवरिया थाने के रामसन पेनुला गांव के रहने वाले बबलू आर्या व कुचायकोट के दउदा रामपुर गांव के रहने वाले ज्योति भूषण भारती दोनों जनक राम के निजी आप्त सचिव थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.