नीतीश के पूर्व सहयोगी की पत्नी ने बेटी की दहेज हत्या के मामले में लगाई CM से गुहार, कहा-दबाव में काम कर रही पुलिस
NDTV India
आराधना की मां सेवान्ति देवी ने सीएम से मुलाकात करके बेटी के लिए इंसाफ मांगा है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपी 3 ननदें 10 महीने से फरार है. उन्होंने बेगूसराय पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप भी लगाया. सेवान्तिक के अनुसार, इन तीनों आरोपी ननदों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है लेकिन अब तक बेगूसरायपुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.
Bihar: बिहार (Bihar) की सेवान्ति देवी ने अपनी बेटी आराधना की दहेज हत्या से जुड़े मामले में सीएम नीतीश कुमार (CM Natish Kumar) से गुहार लगाई है. महिला ने कहा है कि 31 अक्टूबर 2020 को बेगूसराय के ससुराल में आराधना की दहेज के लिए नृशंस हत्या कर दी गई. मामले की एफआईआर, बेगूसराय टाउन थाने में दर्ज है लेकिन इस मामले में अब तक 11 में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत से काम करने का आरोप लगाया गया है. महिला के बेटे अमित कुमार ने बताया, 'मेरी छोटी बहन आराधना की दहेज हत्या के मामले को लेकर रविवार को पंडारक में मेरी मां सेवान्ति देवी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई. मीडिया से जुड़े अमित ने बताया कि मेरी मां ने सीएम से बताया कि पुलिस आरोपियों के दबाव में आकर काम कर रही है. यही नहीं, उन्होंने (सेवान्ति देवी ने) पुलिस पर पैसे लेकर काम करने का आरोप भी लगाया है.More Related News