नीतीश कुमार पर बढ़ा दवाब, सहयोगी दल कह रहे-कार्तिकेय सिंह को मंत्री बनाने पर करें पुनर्विचार
AajTak
बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के साथ ही नया सियासी घमासान छिड़ गया है. नई सरकार में कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर शपथ लेने के 48 घंटे के भीतर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ने लगा है, वहीं सरकार के सहयोगी दलों ने इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी घेरना शुरू कर दिया है. जबकि बीजेपी इस मामले में आगे आकर बैटिंग कर रही है.
बिहार में सरकार बदलने और मंत्रिमंडल विस्तार होने के साथ ही सियासी फिज़ा भी बदल गई है. बिहार में कार्तिकेय सिंह को कानून मंत्री बनाए जाने पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. सरकार के सहयोगी दल उनके मंत्री पद की शपथ लेने 48 घंटे के भीतर ही इस्तीफा देने का दवाब बनाने लगे हैं. उधर कार्तिकेय सिंह को लेकर बीजेपी फ्रंटफुट पर आ गई है.
महागठबंधन की सहयोगी पार्टी भाकपा (माले) ने भी कानून मंत्री के पद पर कार्तिकेय सिंह को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कार्तिकेय सिंह के मंत्री पद को लेकर सरकार को फिर से विचार करना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से अपहरण के एक मामले का सामना कर रहे नवनियुक्त विधि मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर जारी विवाद के मद्देनजर उनके मंत्री पद पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
राज्य सचिव ने कहा है कि ऐसे लोगों के मंत्री पद पर रहने से सरकार की छवि धूमिल होती है. कुणाल ने कहा कि इससे संबंधित पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिया जाएगा. कानून व्यवस्था की बेहतरी और न्याय की गारंटी को लेकर हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पार्टी जनता की उम्मीदों को लगातार मजबूती से उठाती रहेगी. आपको बता दें कि वामदल नीतीश कुमार की सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं.
दूसरी ओर इस मामले पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने भी सवाल खड़ा किया है. जीतन राम मांझी का कहना है कि शपथ लेने से पहले इस बात की जानकारी सरकार को नहीं रही होगी. तभी ऐसा हुआ. अन्यथा जानकारी रहने के बाद शपथ नहीं दिलाया जाता. खुद का उदाहरण देते हुए मांझी ने कहा की उन पर सिर्फ FIR हुआ था. इसके बाद सवाल खड़े हुए थे और मैंने 8 घंटे के भीतर ही इस्तीफा सौंप दिया था.
आपको बता दें कि राजद की ओर से मंत्री बने कार्तिकेय सिंह पर अपहरण का आरोप सामने आने के बाद सहयोगी दल सरकार पर दबाव बनाने लगे हैं. शपथ समारोह वाले दिन कार्तिकेय सिंह को कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन वो नहीं गए. वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जिस पर अपहरण जैसा गंभीर मामला है, वो कैसे शपथ ले सकता है. फिलहाल, कार्तिकेय सिंह की राह आसान नहीं दिख रही है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.