नीतीश कुमार ने PM मोदी को कहा 'थैंक यू', मुफ्त वैक्सीन और राशन के फैसले को बताया सराहनीय
ABP News
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी राज्यों को 75 फीसद वैक्सीन मुफ्त देने और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने का कार्यक्रम दीपावली तक जारी रखने की घोषणा बड़ी राहत देने वाली है.
पटना: कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की जनता को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने दो बड़ी घोषणाएं कीं. पहला कि अब 18 से 45 साल की उम्र वाले लोगों की वैक्सीन का 75 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार उठाएगी और दूसरा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर तक राशन कार्डधारियों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. प्रधानमंत्री की इन दो घोषणाओं के बाद राज्य सरकारें राहत महसूस कर रही हैं. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कही ये बातMore Related News