नीतीश कुमार ने Lalu Yadav को दिया बड़ा झटका, चुनाव से पहले RJD की गोवा इकाई का JDU में कराया विलय
ABP News
जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि आरजेडी का बिहार के बाहर कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत है. पार्टी की और भी इकाइयों को जल्द में जेडीयू में मिला लिया जाएगा.
पटना: बिहार में जारी चुनावी गहमागहमी के बीच आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़ा झटका दिया है. जेडीयू (JDU) ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. पार्टी के दिल्ली कार्यालय के सेक्रेटरी द्वारा ये बताया गया है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की पूरी गोवा राज्य इकाई का जनता दल (यूनाइटेड) में विलय हो गया. आरजेडी से आने वाले नेताओं में राज्य इकाई के अध्यक्ष अहमद कादर और अन्य पदाधिकारी व प्रमुख नेता फ्रांसिस कोलासो, एंथोनी पेरेरिया, अशोक जाम्बोडकर और महिला नेता रजिया शामिल हैं.
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में ली सदस्यता