नीतीश कुमार ने हाथ में कमल लेकर जता दिया कि मोदी का साथ छोड़कर वे कहीं नहीं जाने वाले
AajTak
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी तक तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बार बार यही दोहराते देखे गये कि वो बीजेपी का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं - लेकिन उनके हाथ में बीजेपी का चुनाव निशान कमल देखकर तो ऐसा लगता है जैसे यकीन दिलाने के लिए कसम खा रहे हों.
वाराणसी में नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी थोड़ी खटक रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के मौके पर देश भर से आये दर्जन भर मुख्यमंत्री मौजूद थे, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंच सके.
बताया गया कि नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये गये. वैसे भी अपने दोस्त सुशील कुमार मोदी के निधन से तो वो पहले से ही दुखी होंगे.
मोदी ने नामांकन से दो दिन पहले पटना में रोड शो किया था. बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में हुए रोड शो में मोदी के साथ नीतीश कुमार भी मौजूद थे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो आजकल चुनाव कार्यक्रमों में अक्सर कमल लिये रहते हैं, ध्यान देने वाली बात ये है कि रोड शो में नीतीश कुमार के हाथ में भी वैसा ही कमल देखा गया.
अब तक तो नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक सभाओं में बार बार यही दोहराते देखे गये हैं कि वो बीजेपी का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं, लेकिन अब तो उनके हाथ में कमल देखकर ऐसा लगता है जैसे वो मोदी को अपनी बात का यकीन दिलाने के लिए हाथ में कमल लेकर कसम भी खा रहे हों.
ये सब नीतीश कुमार कहीं इसलिए तो नहीं करने लगे हैं क्योंकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कहने लगे हैं कि चाचा का आशीर्वाद उनके ऊपर बना हुआ है. तेजस्वी यादव कहते हैं, नीतीश जी ने जो गुण हमें सिखाया है, उसी पर हम काम कर रहे हैं... उन्हीं के अनुसार हम काम कर रहे हैं...
तेजस्वी यादव का कहना है, नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी 2014 में आई थी, और 24 में चली जाएगी... ये नीतीश जी भी चाहते थे, और उनकी इच्छा भी पूरी होगी.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.