![नीतीश कुमार ने आखिर मीडिया से क्यों कहा- 'थोड़ा हम पर भी ख़्याल रखिए?'](https://c.ndtvimg.com/2021-03/3e0u2pm_nitish-kumar_625x300_14_March_21.jpg)
नीतीश कुमार ने आखिर मीडिया से क्यों कहा- 'थोड़ा हम पर भी ख़्याल रखिए?'
NDTV India
नीतीश कुमार के हाव भाव से साफ़ था कि बिहार विधानमंडल के चालू सत्र में विधान परिषद में जो राष्ट्रीय जनता दल के दो सदस्यों के बारे में उनकी टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ है और उसके कारण जो नेगेटिव प्रचार उन्हें मिला है, उससे ना केवल वो चिंतित हैं बल्कि सफ़ाई देकर अब अपनी पुरानी इमेज क़ायम करना चाहते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात का एहसास हो गया है कि इन दिनों वो मीडिया की हेडलाइनों में सबसे अधिक अपने गुस्से के कारण होते हैं. रविवार को उन्होंने एक और बार इस पर सफ़ाई दी कि वो ग़ुस्सा नहीं करते हैं. उन्होंने मीडिया वालों से कहा कि 'हम आप लोगों से विनम्र प्रार्थना करते हैं कि हम पर भी थोड़ा ख़्याल रखिए.' नीतीश रविवार को जेडीयू पार्टी कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में बोल रहे थे, जहां उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जनता दल यूनाइटेड में विलय किया.More Related News