![नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी यादव को बताया 'नॉन-सीरियस' नेता, कहा- 'उनकी बातों को ज्यादा महत्व ना दें'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/ffcc90ad9593756fd6e7b99d98ad9812_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी यादव को बताया 'नॉन-सीरियस' नेता, कहा- 'उनकी बातों को ज्यादा महत्व ना दें'
ABP News
जीवेश मिश्रा ने कहा, ' तेजस्वी यादव को बहुत ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है, वो बिहार के सीरियस नेता नहीं हैं. जब भी बिहार में आपदा आई है, चाहे वो बाढ़ हो या सुखाड़ हो, वो बिहार से नदारद रहे हैं.'
पटना: कोरोना काल में लंबे समय बाद बिहार लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ये दावा किया है कि आने वाले तीन महीनों में बिहार की सरकार गिर जाएगी. राघोपुर दौरा के दौरान उन्होंने राज्य में तख्तापलट का दावा किया है. इधर, उनके इस बयान पर विवाद जारी है. सत्तापक्ष के नेता लगातार तेजस्वी पर इस बयान को लेकर निशाना साध रहे हैं. वहीं, ये दावा भी कर रहे हैं कि बिहार एनडीए में कोई मतभेद नहीं है. सरकार पूरे पांच साल चलेगी. इसी क्रम में नीतीश कैबिनेट में मंत्री और बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, " तेजस्वी यादव जो सपना देख रहे हैं,मुख्यमंत्री बनने का वो जिंदगी भर कटाक्ष ही करते रह जाएंगे. हर दिन उनका बयान आता है कि सरकार गिरा देंगे. वे इन्हीं काम में लगे रहें. लेकिन होना कुछ नहीं है. उनपर कुछ कहना उचित नहीं है."More Related News