नीतीश कुमार के 'पीएम मटेरियल' होने संबंधी JDU के प्रस्ताव पर सियासी बयानबाजी तेज, जानें किस पार्टी ने क्या कहा..
NDTV India
बिहार : नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता और क्षमता है . जनता दल यूनाइटेड की नेशनल काउंसिल की बैठक में पारित इस प्रस्ताव पर एक बड़ी राजनीतिक बहस छिड़ गई है. हालांकि पार्टी ने स्पष्टीकरण दिया है की 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) होंगे, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा.
Bihar:'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता और क्षमता है .' जनता दल यूनाइटेड की नेशनल काउंसिल की बैठक में पारित इस प्रस्ताव पर एक बड़ी राजनीतिक बहस छिड़ गई है. हालांकि पार्टी ने स्पष्टीकरण दिया है की 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) होंगे, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. जेडीयू नेशनल काउंसिल के इस प्रस्ताव पर स्पष्टीकरण देते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को कहा, 'पीएम मटेरियल का मतलब है कि उनमें क्षमता है, देश का नेतृत्व कर सकते हैं. दावेदारी हम नहीं कर रहे क्योंकि हमें पता है हम छोटी पार्टी हैं लेकिन नीतीश कुमार में विजन है सोच है. 2005 से आज तक कई ऐसी योजनाएं हैं जो नीतीश कुमार जी ने शुरू की और अब केंद्र सरकार की योजना बन गई है.' हालांकि जेडीयू की ओर से आए स्पष्टीकरण के बावजूद नीतीश को लेकर प्रस्ताव पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है.More Related News