नीति आयोग के सदस्य का बड़ा बयान- मास्क 2022 तक रहेगा जरूरी, कोविड के खिलाफ दवा की जरूरत
ABP News
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पाल ने जोर दिया है कि प्रभावी दवाइयों की जरूरत कोविड के बढ़ने को रोकने के लिए आवश्यक है.
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पाल ने कहा है कि मास्क अगले साल भी तक रहेगा और लोगों में कोविड के विकास को रोकने के लिए प्रभावी दवाइयों की जरूरत होगी. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के तौर पर प्रभावी दवा, अनुशासित सोशल व्यवहार पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "मास्क पहनना दूर नहीं जाएगा कुछ वक्त के लिए. हम अगले साल तक भी मास्क पहनना जारी रखेंगे. मेरा नजरिया है कि ये वैक्सीन, दवा, तर्कसंगत अनुशासित व्यवहार का मिश्रण होगा." नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पाल का बड़ा बयानMore Related News