नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने दिया इस्तीफा, सुमन बेरी संभालेंगे पदभार
ABP News
NITI Aayog: जाने-माने अर्थशास्त्री कुमार ने अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला था. तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के आयोग से हटने के बाद कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.
NITI Aayog: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार पद से हट गये हैं. अब डॉक्टर सुमन बेरी नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष होंगे. वो 30 अप्रैल के बाद अपना पदभार संभालेंगे. फिलहाल राजीव कुमार के पद से हटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जाने-माने अर्थशास्त्री कुमार ने अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला था. तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के आयोग से हटने के बाद कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. कुमार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की थी. वह सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में वरिष्ठ ‘फेलो’ भी रह चुके हैं.
आपको बता दें कि साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी सरकार पहली बार सत्ता में आई थी तब तत्कालीन योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग किया गया था. नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया बने थे वो एक सितंबर 2022 तक इस पद पर बने रहे थे इसके बाद राजीव कुमार ने इस पद को संभाला था. आपको बता दें कि नीति आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं.