नीति आयोग की रिपोर्ट से CM नीतीश कुमार ने झाड़ा पल्ला, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल सुनते ही कहा- पता नहीं
ABP News
नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया था. शनिवार को सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार बचते दिखे.
पटनाः नीति आयोग (Niti Aayog) की रिपोर्ट के बाद बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भले ही सवाल उठ रहे हों लेकिन इसके बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कोई जानकारी नहीं है. शनिवार को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि सबलोगों को ना सिर्फ महात्मा गांधी के विचारों को या उनको मानकर आगे चलना है बल्कि नई पीढ़ी तक उनके विचारों को पहुंचना भी है. ताकि देश आगे बढ़े और सबलोगों में आपस में प्रेम बना रहे. इस दौरान जब मीडिया की ओर से नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो नीतीश कुमार ने पल्ला झाड़ लिया. कहने लगे पता नहीं.
नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया था. तेजस्वी का कहना था कि 16 वर्षों के थकाऊ परिश्रम के बूते बिहार को नीचे से नंबर-1 बनाने पर नीतीश कुमार को बधाई. 40 में से 39 लोकसभा एमपी और डबल इंजन सरकार का बिहार को अद्भुत फायदा मिल रहा है. नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार देश के जिला अस्पतालों में सबसे कम बेड बिहार में हैं.