![नीता अंबानी को BHU में विज़िटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव का विरोध : 'पूंजीपति-पत्नी होना महिला सशक्तीकरण नहीं'](https://c.ndtvimg.com/2019-11/5ckanssg_nita-ambani_650x400_13_November_19.jpg)
नीता अंबानी को BHU में विज़िटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव का विरोध : 'पूंजीपति-पत्नी होना महिला सशक्तीकरण नहीं'
NDTV India
छात्रों का कहना है कि किसी पूंजीपति की पत्नी होना महिला सशक्तिकरण का पैमाना नहीं हो सकता है. छात्रों ने चेतावनी भी दी कि अगर नीता अंबानी आती हैं तो वह इसका विरोध करेंगे और यह सारा कुछ निजीकरण को बढ़ावा देने के तहत किया जा रहा है.
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी को बीएचयू में विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ बीएचयू में छात्रों के एक गुट ने कुलपति आवास का घेराव कर विरोध किया. छात्रों का कहना है कि किसी पूंजीपति की पत्नी होना महिला सशक्तिकरण का पैमाना नहीं हो सकता है. छात्रों ने चेतावनी भी दी कि अगर नीता अंबानी आती हैं तो वह इसका विरोध करेंगे और यह सारा कुछ निजीकरण को बढ़ावा देने के तहत किया जा रहा है.More Related News