![नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा रद्द करने की मांग, छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/01/15125033/1-supreme-court.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा रद्द करने की मांग, छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
ABP News
नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. एक याचिका दाखिल कर नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
नई दिल्लीः 12 सितंबर को हुई नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है. याचिका में बताया गया है कि राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई है. सीबीआई के अलावा कई राज्यों की पुलिस ने इस बारे में केस दर्ज किए हैं. याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि परीक्षा का दोबारा आयोजन हो. इस बार ऐसी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए जिससे धांधली न हो सके.
विश्वनाथ कुमार समेत कई नीट परीक्षार्थियों ने वकील ममता शर्मा के ज़रिए यह याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा है कि कोचिंग सेंटर और प्रश्न पत्र हल करने वाले गैंग ने मिल कर बड़े पैमाने पर आपराधिक साजिश रची. कहीं व्हाट्सऐप से प्रश्न पत्र लीक हुए तो कहीं 50 लाख रुपए लेकर छात्र के बदले परीक्षा देते लोग पकड़े गए. पूरे देश मे इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की पुलिस भी केस दर्ज कर जांच में जुटी है.