
नींद में फुंफकारने की आई आवाज, आंखें खोली तो मच्छरदानी के अंदर था सांप, फिर...
ABP News
महिला का इलाज कराने के बजाय परिजन झाड़-फूंक कराने के लिए ओझा-गुनी के पास पहुंच गए, जहां उसकी हालत और बिगड़ गई. ऐसे में महिला की स्थिति नाजुक देख आनन-फानन वे सदर अस्पताल पहुंचे.
गोपालगंज: रात में सोते वक्त लोग मच्छरदानी इसलिए लगाते हैं, ताकि मच्छरों के साथ कीड़े-मकोड़े व जहरीले जीवों से सुरक्षा मिल सके. मगर, बिहार के गोपालगंज में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मच्छरदानी लगाने के बाद भी खतरा नहीं टला. जहरीले सांप ने मच्छरदानी में घुसकर महिला को डंस लिया. घटना कुचायकोट थाने के रामपुर दउदा की है. दरअसल, रविवार की रात में प्रमोद सिंह की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी अपने कमरे में सोयी थी.
सुबह के वक्त मच्छरदानी के अंदर सांप घुस आया और फुंफकारने लगा. फुंफकारने की आवाज सुनकर महिला की नींद खुली, लेकिन तब तक सांप ने उसे डंस लिया. महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे और मच्छरदानी में ही सांप को कैद कर लिया.