निसान ने भारत में 30,000 मैग्नाइट बेचने का कीर्तिमान हासिल किया
NDTV India
निसान मैग्नाइट ने भारत में एक साल में 30,000 कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी तक इसे कुल 72,000 बुकिंग मिल चुकी हैं.
निसान इंडिया ने घोषणा की है कि मैग्नाइट ने भारत में 30,000 बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. गुरुग्राम के निसान डीलरशिप पर आयोजित एक कार्यक्रम में 30,000वीं कार की चाबी एक ग्राहक को सौंपी गई. जापान की कार निर्माता ने मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 2 दिसंबर 2020 में भारत में लॉन्च किया था और यह कंपनी के लिए एक कामयाब पेशकश साबित हुई है. मैग्नाइट के लॉन्च होने के एक साल के भीतर ही कड़े मुक़ाबले, कोविड-19 महामारी और सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक कमी के बावजूद भी कंपनी ने 30,000 से ज्यादा कारों की डिलीवरी की है.
More Related News