![निसान ने अप्रैल में किक्स एसयूवी पर की ₹ 80,000 तक की छूट की घोषणा](https://c.ndtvimg.com/2020-10/k10pn7c_nissan-kicks-13-turbo_625x300_14_October_20.jpg)
निसान ने अप्रैल में किक्स एसयूवी पर की ₹ 80,000 तक की छूट की घोषणा
NDTV India
किक्स एसयूवी पर इस त्योहारी महीने में रु 80,000 तक के फायदे मिल रहे हैं, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और अतिरिक्त छूट शामिल हैं.
अप्रैल फसल, नई शुरुआत, समृद्धि और त्योहारों का महीना है. कार और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी नई मूल्यवान चीज़ों को घर लाने के लिए भी यह एक शुभ समय है. इस त्योहारी सीज़न में नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए निसान इंडिया ने किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आकर्षक लाभ की घोषणा की है. आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, जापानी कार निर्माता बीएस 6 किक्स एसयूवी की खरीद पर रु 80,000 तक की छूट दे रही रहा है. इन लाभों में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और अतिरिक्त छूट शामिल है. विशेष रूप से, अतिरिक्त छूट ग्राहके के सिबिल स्कोर पर आधारित होगी.More Related News