
निसान और डैट्सुन कारों की कीमतों में 1 अप्रैल 2021 से होगी बढ़ोतरी
NDTV India
नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही कीमतें बढ़ाने को कंपनियों ने ट्रेंड बना लिया है और अप्रैल से दाम बढ़ाने वाली कंपनियों की लिस्ट कई कंपनियां शामिल हैं.
निसान इंडिया ने घोषणा कर दी है कि बाकी कंपनियों की तरह 1 अप्रैल 2021 से सभी निसान और डैट्सुन कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी. नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही वाहनों की कीमतें बढ़ाने को निर्माता कंपनियों ने एक ट्रेंड बना लिया है और अप्रैल से दाम बढ़ाने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब मारुति सुज़ुकी, रेनॉ, इसुज़ु इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हो चुकी हैं और हमारा अनुमान है कि जल्द बाकी कंपनियां भी कीमतों में इज़ाफे का ऐलान करेंगी. निसान और डैट्सुन कारों के दाम कितने बढ़ेंगे इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है, हालांकि यह पता है कि वेरिएंट के हिसाब से बढ़ोतरी अलग-अलग होगी.More Related News