निसान इंडिया ने 50,000 मैग्नाइट बनाने का आंकड़ा पार किया
NDTV India
चेन्नई स्थित रेनॉल्ट-निसान ऑटोमेटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 50,000 हज़ार वीं निसान मैग्नाइट का उत्पादन कंपनी ने पूरा कर लिया है.इसके लिए कंपनी को महज 15 महीनों से भी कम समय लगा.
निसान मैग्नाइट, सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वर्तमान में XE, XL, XV Exe, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) सहित 6 वेरिएंट में पेश की गई है. जिसकी कीमत रु.5.76 से लेकर रु.10.20 लाख के बीच है. इसने भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र में निसान की उपस्थिति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.मैग्नाइट के लॉन्च के बाद से निसान इंडिया की बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई है और निर्यात में भी काफी इजाफा हुआ है. Celebrating the rollout of the 50000th Nissan Magnite. A Big Bold & Beautiful milestone and a proud moment for the entire Nissan India team.
More Related News