निसान इंडिया ने नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और इडोनेशिया में शुरू किया मैग्नाइट का निर्यात
NDTV India
लॉन्च के बाद से मई 2021 के अंत तक कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में कुल 15,010 यूनिट का उत्पादन किया जा चुका है जिसमें से 13,790 यूनिट भारत में बिकी हैं.
दिसंबर 2020 में निसान इंडिया ने भारतीय बाज़ार के सबसे तगड़े मुकाबले वाले सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपनी पहली मैग्नाइट पेश की थी. अब कंपनी ने नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया के बाज़ार में पूरी तरह मेड-इन-इंडिया इस सबकॉम्पैक्ट SUV का निर्यात शुरू कर दिया है. लॉन्च के बाद से मई 2021 के अंत तक कंपनी के तमिलनाडु प्लांट में कुल 15,010 यूनिट का उत्पादन किया जा चुका है जिसमें से 13,790 यूनिट भारत में बिकी हैं, वहीं 1220 यूनिट का निर्यात भारत से किया गया है. हाल में मैग्नाइट की बुकिंग का आंकड़ा 50,000 के पार पहुंच चुका है. बता दें कि मैग्नाइट के 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दो रंगों के विकल्प वाले वेरिएंट्स की फिलहाल बाज़ार में सबसे ज़्यादा मांग है.More Related News