निर्जला एकादशी को रखें भगवान विष्णु का व्रत, जानिए इसका महत्व
ABP News
Nirjalaa Ekadashi 2021: सोमवार, 21 जून 2021 का दिन वर्ष का सबसे बड़ा दिन है. आगामी छह माह तक दिन छोटे होंगे. निर्जला एकादशी का यह दिन भगवान विष्णु का विशेष दिन है.
सूर्यदेव 21 जून 2021 को उत्तरी गोलार्ध में वर्ष में सबसे अधिक समय के लिए दृश्यमान होंगे. सूर्य सुबह लगभग साढे़ पांच बजे उदय होंगे. शाम को करीब पौने छह बजे अस्त होंगे. वे 13 घंटे 16 मिनट तक कर्क रेखा क्षेत्र में दृश्यमान रहेंगे. इसके बाद वे दक्षिणायन हो जाएंगे. आगामी छह माह दिन छोटे होंगे. साल के सबसे बड़े दिन पर निर्जला एकादशी का व्रत पर्व है. नौतपा की समाप्ति के साथ यह व्रत भगवान विष्णु को विशेष प्रिय है. यह व्रत सभी आयु वर्ग के लोग बिना अन्न-जल ग्रहण किए रखते हैं. यह व्रत ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को सूर्याेदय से आरंभ होकर अगले दिन सूर्याेदय तक रखा जाता है. इसमें अन्न जल ग्रहण नहीं किया जाता है. इस व्रत को वर्ष में एक बार करने मात्र से व्यक्ति के समस्त पाप कट जाते हैं. उसके स्वर्ग का मार्ग प्रशस्त हो जाता है. यह व्रत भीषण गर्मी में आने से आसान नहीं होता है.More Related News