निराशा में हौसला बढ़ाती एक बुज़ुर्ग महिला
BBC
90 साल की दमयंती ने कोरोना को हराया, बीमारी से उबरने के बाद तीन हज़ार फ़ीट की चढ़ाई की
भारत में इन दिनों चारों तरफ़ कोरोना की वजह से देश के बुरे हालातों की ख़बरें छाई हुई हैं लेकिन निराशा के इस दौर में भी कई लोगों की कहानी हमें हौसला देती हैं और इन मुश्किल हालातों से लड़ने का जज़्बा भी. ऐसी ही एक हिम्मत देने वाली कहानी है महाराष्ट्र के पंढरपुर की रहने वाली 90 साल की दमयंती भिंगे की, जिन्होंने ना सिर्फ़ कोरोना को मात दी बल्कि इससे उबरने के बाद उन्होंने तीन हज़ार फ़ीट से भी ज़्यादा ऊंचाई पर बने क़िले तक पैदल ही चढ़ाई की. देखिए बीबीसी संवाददाता सुनील अंब्रे की ये रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News