
नियुक्ति के 10 महीने में ही यूपी डीजीपी मुकुल गोयल को काम की उपेक्षा के आरोप में हटाया गया
The Wire
सरकारी बयान में गया है कि पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते डीजीपी के पद से हटा दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (क़ानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालने को कहा गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल को बुधवार को सरकारी काम में लापरवाही के आरोप में पद से हटा दिया गया.
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि नए पुलिस महानिदेशक चुने जाने तक अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार को पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालने को कहा गया है.
नए डीजीपी की नियुक्ति कब होगी, इस सवाल का सहगल ने कोई जवाब नहीं दिया.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक गोयल को पुलिस महानिदेशक (डीजी) नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है. फरवरी 2024 में वे रिटायर होंगे.