''नियंत्रण में हैं हालात'': असम-मिजोरम बॉर्डर पर झड़प में 5 की मौत के एक दिन केंद्र का बयान
NDTV India
असम-मिजोरम बॉर्डर पर तनाव और झड़पों में पांच लोगों की मौत के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.
असम-मिजोरम बॉर्डर पर तनाव और झड़पों में पांच लोगों की मौत के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि वह हालात पर नजर जमाए हुए हैं और दोनों पक्षों पर नजर रखने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों की तैनाती की गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वसरमा आज बॉर्डर एरिया का दौरा करेंगे. मिजोरम के गृह मंत्री लालचामलिना भी अपने राज्य के बॉर्डर एरिया का दौरा कर रहे हैं.More Related News