
नितीश राणा का पत्नी को यूनीक एक्सरसाइज चैलेंज, पूरे नंबर से पास हुईं साची राणा, VIDEO
NDTV India
इसे आप चैलेंज भी कह सकते हैं और एक्सरसाइज का एक खास तरीका. अब होटल के कमरों में हाफ स्कवॉट (कंधों पर वजन रखकर आधा झुकना) के लिए वजन की व्यवस्था तो होती नहीं. ऐसे में नितीश राणा ने दिमाग लगाया और दे डाला वाइफ साची को चैलेंज!
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) तो काफी दिन पहले ही स्थगित हो गया. और जब आईपीएल चल भी रहा था, तब भी खिलाड़ियों की दुनिया मैदान के बाहर सिर्फ होटल के बंद कमरों तक ही सिमटी हुयी थी. सभी खिलाड़ी ही खुद को फिट रखने के लिए बंद कमरों के भीतर अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए तरह-तरह के व्यायामों और बाकी बातों तक सिमटे हुए थे. एक ऐसी ही रचनात्मकता आज केकेआर के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा की देखने को मिली, जब केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम पर उनका और उनकी पत्नी साची का वीडियो पोस्ट किया. इसे देखने पर पता चलता कि मानो पति नितीश राणा ने पत्नी साची को कोई चैलेंज दिया है. केकेआर (KKR) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'दोनों एक-दूसरे को मजबूत बना रहे हैं'.More Related News