नितिन गडकरी बोले- 2030 तक निजी कारों में ईवी की सेल 30 फीसदी तक करने का है लक्ष्य, स्पीड लिमिट को लेकर दिया ये बयान
ABP News
गडकरी ने बताया कि गाड़ी की स्पीड को लेकर हम इसलिए भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि इसको लेकर कई फैसले सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में चल रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार 2030 तक प्राइवेट कारों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल की हिस्सेदारी को 30 फीसदी तक करने का लक्ष्य है. साथ ही उन्होंने स्पीड लिमिट को लेकर भी बयान दिया है.
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर केंद्र सरकार ने मंशा साफ कर दी है. केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य 2030 तक निजी कारों के लिए 30 फीसदी, कमर्शियल व्हीकल्स के लिए 70 फीसदी, टू और थ्री व्हीलर्स के लिए 80 फीसदी तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि ईवी मिशन के तहत नीति आयोग ने करीब 25 राज्यों को ईवी पॉलिसी अपनाने के लिए प्रेरित किया है.
More Related News