![नितिन गडकरी बोले- सिर्फ अमीर ही नहीं हर किसी की सुरक्षा है जरूरी, सस्ती कारों में भी होने चाहिए 6 एयरबैग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/09/26101322/1-central-minister-nitin-gadkari-reveals-why-pm-narendra-modi-then-visted-pakistan-to-meet-nawaz-sharif.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नितिन गडकरी बोले- सिर्फ अमीर ही नहीं हर किसी की सुरक्षा है जरूरी, सस्ती कारों में भी होने चाहिए 6 एयरबैग
ABP News
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ज्यादातर मिडिल क्लास के लोग छोटी और सस्ती कारें खरीदते हैं और अगर उनकी कार में एयरबैग नहीं होंगे और जब एक्सीडेंट होते हैं तो इसमें ज्यादा नुकसान होता है.
केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से कारों में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स को लेकर कई ठोस कदम उठा रही है. एक्सीडेंट्स को कम करने के साथ-साथ मौत के आंकड़ों पर लगाम लगाने के लिए कारों में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स बहुत जरूरी हैं. वहीं इसे लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक और बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छोटी कारों में भी बेहतर सेफ्टी फीचर्स दिए जाने चाहिए.
बड़ी गाड़ियों में ही क्यों हों ज्यादा एयरबैग? नितिन गडकरी ने कहा कि, छोटी कारें, जिन्हें ज्यादातर मिडिल क्लास के लोग लोगों खरीदते हैं, उनमें भी ज्यादा एयरबैग होने चाहिए. उन्होंने कहा मैं हैरान हूं कि, वाहन निर्माता कंपनियां केवल अमीर लोगों द्वारा खरीदी जाने वाली बड़ी और महंगी कारों में ही 8 एयरबैग क्यों देती हैं. गडकरी ने छोटी और सस्ती कारों में भी ज्यादा एयरबैग्स देने की बात पर जोर दिया. इससे एक्सीडेंट में होने वाली मौतों के आंकड़ोंक को कम किया जा सके.