नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के कराड में रखी ₹ 5,971 करोड़ के सड़क प्रोजैक्ट की नीव
NDTV India
इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत 400 किमी का हाईवे निर्माण किया जाएगा जिसमें दक्षिण और मध्य भारत की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
पिछले कुछ साल से भारत सरकार देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में ज़ोर-शोर से लगी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को महाराष्ट्र के कराड रीजन वाले रु 5,971 करोड़ लागत के नेशनल हाईवे प्रोजैक्ट की नीव रखी है. इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत 400 किमी का हाईवे निर्माण किया जाएगा जिसमें दक्षिण और मध्य भारत की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि इन प्रोजैक्ट के माध्यम से अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा और सांगली, सतारा और कोल्हापुर के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. कराड, महाराष्ट्र में 5,971 करोड़ रुपये की 403 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण। #PragatiKaHighway pic.twitter.com/IMJCQ1wUnE Foundation stone laying ceremony of National Highway Projects in Karad https://t.co/E3m34DbtNf