![निजी एयरलाइंस जनता को गुमराह और ज़्यादा पैसे देने को मजबूर कर रही हैं: संसदीय समिति](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/05/Airport-Plane-Flight-Corona-PTI.jpg)
निजी एयरलाइंस जनता को गुमराह और ज़्यादा पैसे देने को मजबूर कर रही हैं: संसदीय समिति
The Wire
एक संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निजी एयरलाइंस अपनी वेबसाइट पर फ्लाइट में बची सीटों की संख्या और टिकटों की क़ीमतों के बारे में 'ग़लत जानकारी' देती हैं और यात्रियों को ज़्यादा भुगतान के लिए मजबूर करती हैं. समिति ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस बारे में दिशानिर्देश तैयार करने को कहा है.
नई दिल्ली: एक संसदीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि निजी एयरलाइंस अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध सीटों और टिकट के किराए के बारे में गलत जानकारी देकर जनता को गुमराह कर रही हैं और उन्हें अधिक भुगतान करने के लिए मजबूर कर रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 6 मार्च को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अनुदान की मांग को लेकर सौंपी गई रिपोर्ट में परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर बनी संसदीय स्थायी समिति ने घरेलू क्षेत्र में निजी एयरलाइंस द्वारा वसूले जा रहे ऊंचे किराए के बारे में चिंता जताई है.
समिति ने कहा कि निजी एयरलाइंस अपनी वेबसाइट पर फ्लाइट में बची सीटों की संख्या और टिकटों की कीमतों के बारे में ‘गलत जानकारी’ प्रकाशित करती हैं.
रिपोर्ट में लिखा है, ‘गलत सूचनाओं के स्तर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आखिरी टिकट बिकने के बाद भी वेबसाइट पर उतनी ही सीटें दिख रही हैं, जितनी टिकटों की बिक्री से पहले बताई गई थीं. यह दिखाता है कि एयरलाइन ऑपरेटर जनता को गुमराह कर रहे हैं और यात्रियों को अधिक पैसे देने के लिए मजबूर कर रहे हैं.’