
निचली अदालत के जजों पर पड़ने वाले दबाव पर SC ने चिंता जताई, हत्या के आरोपी BSP विधायक के पति की जमानत रद्द की
ABP News
मध्य प्रदेश में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली एक हत्यारोपी की गिरफ्तारी का आदेश देने वाले जज पर दबाव बनाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों की स्वतंत्रता को ज़रूरी बताया है.
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों की स्वतंत्रता को ज़रूरी बताया है. मध्य प्रदेश में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली एक हत्यारोपी की गिरफ्तारी का आदेश देने वाले जज पर दबाव बनाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की है. कोर्ट ने बीएसपी विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह को हाई कोर्ट से मिली जमानत रद्द कर दी. उसे दूसरी जेल में ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया. कोर्ट ने निचली अदालत के जज की तरफ से लगाए गए आरोप पर 1 महीने के भीतर जांच का भी आदेश दिया.More Related News