निगेटिव रोल और डांस ने Helen को पहुंचाया था बुलंदियों पर, Salman Khan के पापा से की थी दूसरी शादी
ABP News
हेलन को पहला ब्रेक साल 1958 में आई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ से मिला था जिसमें उन्होंने फेमस सॉन्ग ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ पर परफॉर्म किया था. कहते हैं कि फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के बाद हेलन ने पीछे पलटकर नहीं देखा और उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई थी.
60 से 80 के दशक में हेलन का नाम हर किसी की जुबान पर था. अपने बेहतरीन डांस नंबर्स और दिलकश अदाओं के कारण हेलन (Helen)हर दिल अजीज़ थीं. फिल्मों में अक्सर हेलेन को डॉन का करीबी और गैंग्स्टर आदि के साथ देखा जाता था जिसके चलते फिल्मों में वो अपनी नेगेटिव इमेज के करण सुर्ख़ियों में रहीं थीं. फिल्म ‘डॉन’ हो या ‘शोले’ लगभग हर फिल्म में हेलन ने अपने दमदार डांस से लोगों को चकित कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेलन ने लगभग 600 फिल्मों में डांस किया है.More Related News