
निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा के रिलेशनशिप को हुए 3 साल पूरे, कपल ने शेयर की ये रोमांटिक तस्वीर
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें रिलेशनशिप में रहते हुए तीन साल हो गए हैं.
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास को साथ रहते हुए तीन साल हो गए हैं. इसकी जानकारी दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए दी है. दोनों ने तीन साल साथ रहने का जश्न मनाया. ये तस्वीर उन्होंने जुलाई 2018 में अपनी डेट नाइट्स के दौरान क्लिक की थी. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इस थ्रोबैक तस्वीर में रोमांटिक पोज दे रहे हैं. इसमें प्रियंका और निक एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है और दोनों एक माथा एक-दूसरे से टकराया हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा,"मेरा सब कुछ... आज 3 साल पूरे. एक ही समय में पलक झपकना और एक जिंदगी लगती है. आई लव यू."More Related News