
निक्की तंबोली को हुआ बिग बॉस 15 के इस कंटेस्टेंट से प्यार ! एक्ट्रेस ने जता डाली शादी की इच्छा
ABP News
निक्की तंबोली ने बिग बॉस 15 के एक कंटेस्टेंट से शादी करने की इच्छा जताई है. एक्ट्रेस ने द खतरा खतरा शो में अपनी फीलिंग्स का इजहार किया है.
द खतरा खतरा शो एक बार फिर से टीवी पर धमाल मचाने के लिए आ रहा है. खतरा खतरा में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे. ओटीटी पर शो का 13 मार्च को प्रीमियर होने जा रहा है, जिसमें कई टीवी सेलेब्स हाई-वोल्टेज ड्रामे के साथ चैलेजिंग टास्क पूरा करते हुए नजर आएंगे.
द खतरा खतरा के प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल, पुनीत पाठक और निक्की तंबोली समेत कई सेलेब्स शो में धमाल मचाते हुए दिखेंगे. शो के एक टास्क में निक्की तंबोली अपने दिल का हाल बयां करती हुई दिखाई देंगी. एक्ट्रेस और बिग बॉस 15 फेम प्रतीक सहजपाल को एक साथ बांधा जाएगा. वहां मास्टर हर्ष और भारती सिंह दोनों को कंट्रोल करते हुए दिखेंगे.