
निकाह में मुस्लिम नहीं हिंदू निकला दूल्हा तो मचा बवाल, मौलवी को ऐसे हुआ शक
ABP News
महाराजगंज के कोल्हुई इलाके में एक शख्स की निकाह के वक्त पोल खुल गई. मौलवी को शक हुआ तो दूल्हे की तलाशी ली गई. उसके पैन कार्ड से पता चला कि लड़का मुस्लिम नहीं था.
महाराजगंज. यूपी के महाराजगंज में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां निकाह के वक्त एक दूल्हे की पोल खुल गई. निकाह पढ़ते वक्त दूल्हा हकलाया तो मौलवी को शक हुआ. उसकी जेब की तलाशी ली गई तो उसमें पैन कार्ड मिला. पैन कार्ड से पता चला कि निकाह करने वाला शख्स गैर मुस्लिम था. मामला सामने आने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्तीये मामला कोल्हुई थाना इलाके का है. गांव की लड़की का सिद्धार्थनगर के रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. बातचीत का सिलसिला करीब दो सालों से चल रहा था. इस दौरान दोनों में नजदीकियां और बढ़ गई. प्यार को अंजाम तक ले जाने के लिए दोनों ने शादी की इच्छा जताई.More Related News