'निकाहनामा' को लेकर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने क्या कहा? जानें
ABP News
Sameer Wankhede Controversy: NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के निकाहनामे को लेकर चल रहे विवाद में उनकी पत्नी क्रांति रेडकर सामने आईं हैं.
Sameer Wankhede Controversy: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने बुधवार को कहा कि उनके पति का जन्म एक हिंदू के रूप में हुआ था और उन्होंने कभी अपना धर्म नहीं बदला. क्रांति रेडकर ने 2006 में समीर वानखेड़े की पहली शादी कराने वाले काजी द्वारा किए गए उस दावे का भी विरोध किया, जिसमें काजी ने कहा है कि समीर 'निकाह' के समय मुस्लिम थे.
हाई-प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स मामले में जबरन वसूली के आरोपों के बाद वानखेड़े एक राजनीतिक तूफान के केन्द्र में आ गए हैं, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. समीर डिपार्टमेंटल विजिलेंस इंक्वायरी का सामना कर रहे हैं.