
ना Ranveer Singh ना Ranbir Kapoor...बल्कि इन्हें अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं टोक्यो ओलंपिक के हीरो Neeraj Chopra!
ABP News
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की कामयाबी के बाद उनकी बायोपिक पर खूब चर्चा हो रही है. वहीं जब नीरज चोपड़ा से इस बारे में बात की गई तो जानिए उन्होंने क्या कहा.
Neeraj Chopra Biopic: 7 अगस्त का दिन भारत के इतिहास में दर्ज हो गया है. क्योंकि इस तारीख पर भारत के वीर सपूत नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने देश के प्रति वो फर्ज पूरा किया जिसे पूरा करने का मौका किस्मतवालों को ही मिलता है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में जेवलिन थ्रो का मैच और भारत की झोली में पहला गोल्ड. आज हर ओर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के नाम का शोर है. भारत की सरज़मीं पर आने के बाद उनका जोरदार स्वागत एयरपोर्ट से लेकर हरियाणा में उनके गांव तक ही नहीं बल्किस पूरे देश में जश्न का माहौल. वहीं नीरज चोपड़ा की कामयाबी के बाद उनकी बायोपिक पर खूब चर्चा हो रही है. वहीं जब नीरज चोपड़ा से पूछा गया कि वो किस बॉलीवुड हीरो को अपने किरदार को निभाते हुए देखना चाहते हैं तो जानिए एथलीट ने क्या जवाब दिया. ना रनवीर, ना रणबीर...फिर कौन है नीरज चोपड़ा की पसंद?गोल्ड जीतने के बाद जब नीरज चोपड़ा ने इंटरव्यू में इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होने साफ कहा कि फिलहाल वो केवल और केवल अपने खेल पर ध्यान देना चाहते है. और बायोपिक के बारे मे अभी वो नहीं सोच रहे हैं. उनका कहना था कि रिटायर होने के बाद उन्हें बायोपिक में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन 2018 में जब एशियाई गेम्स में नीरज चोपड़ा के बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद बायोपिक को लेकर सवाल किया गया तब नीरज चोपड़ा ने कहा था कि उन्हें अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा दोनों ही काफी पसंद हैं. और उनकी बायोपिक में वो उन्हें ही देखना चाहते हैं.More Related News