
'ना ये भौंकते हैं, ना गुर्राते हैं…बस काटते हैं!', 'कुत्ते' का धांसू फर्स्ट लुक रिलीज
NDTV India
कुत्ते (Kuttey) के बारे में विशाल भारद्वाज कहते हैं, कुत्ते मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि यह आसमान के साथ मेरी पहली फिल्म है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वह इसके साथ क्या करते हैं.
लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स ने टी-सीरीज के साथ अपनी अगली फिल्म 'कुत्ते (Kuttey)' का ऐलान किया है. यह फिल्म आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. 'कुत्ते' में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तबु नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर आसमान भारद्वाज हैं जो फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज और सिंगर रेखा भारद्वाज के बेटे हैं. आसमान भारद्वाज और विशाल भारद्वाज लिखित, 'कुत्ते' सेपर-थ्रिलर है. आसमान भारद्वाज ने स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स, एनवाईसी में फ़िल्म मेकिंग में बैचलर्स की पढ़ाई पूरी की है और अपने पिता विशाल भारद्वाज को '7 खून माफ', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'पटाखा' में असिस्ट कर चुके हैं.More Related News