
ना देवदास की चंद्रमुखी, ना गुलाब गैंग की रज्जो... अपने इस किरदार के सबसे करीब हैं Madhuri Dixit, खुद को करती हैं रिलेट
ABP News
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रोल किया है लेकिन इतने किरदारों में से माधुरी दीक्षित ने वो किरदार चुन ही लिया जो उनके बेहद करीब है.
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को इंडस्ट्री में 38 साल हो गए हैं. अबोध फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शरुआत करने वालीं माधुरी ने इन 38 सालों में क्या कुछ पाया है और वो कामयाबी की किन बुलदियों पर हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं. उनके करियर का ग्राफ ये बताने के लिए काफी है. माधुरी को इतने सालों में हमनें अलग-अलग किरदारों में देखा है.
कभी तेजाब की मोहिनी, कभी राम लखन की राधा, दिल की मधु, तो कभी अंजाम की शिवानी चोपड़ा, देवदास की चंद्रमुखी और गुलाब गैंग की रज्जो को भी भला हम कैसे भूल सकते हैं. हर किरदार ने हमें लुभाया और ये भी माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक रोल बन गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी दीक्षित के इतने किरदारों में से उनके करीब सबसे ज्यादा कौन सा किरदार है. हाल ही में द फेम गेम के प्रमोशन के दौरान उनसे ये सवाल किया गया, तो चलिए बताते हैं उनका जवाब क्या था.