
नासिक: शादी का कार्ड सामने आने पर उठा था 'लव जिहाद' का मुद्दा, जोड़े ने आखिरकार रचाई शादी
ABP News
नासिक की एक शादी का कार्ड सामने आने के बाद लोगों ने इसको लव जिहाद का मामला बताकर विरोध किया था. लोगों के दबाव के कारण उस वक्त लड़की के परिवार को शादी कैंसिल करनी पड़ी थी. अब गुरुवार को यह शादी हुई है.
नासिकः नासिक की एक 28 वर्षीय लड़की की शादी एक मुस्लिम लड़के से करने की बात सामने आने के बाद इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी बवाल मचा था. लोगों ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताकर विरोध किया. इसके बाद लड़की के परिवार को शादी कैंसिल करनी पड़ी थी. अब गुरुवार को इस जोड़े की शादी हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रसिका अडगांवकर और आसिफ खान की गुरुवार को नासिक के एक होटल में दोनों धर्मों के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी हो गई है. इससे पहले ये शादी 18 जुलाई को होनी थी लेकिन विरोध के चलते इसे टालना पड़ा था. लड़की के पिता प्रसाद अडगांवकर ने कहा कि “पहले बहुत नेगेटिविटी और नफरत थी लेकिन जब लोगों को सच्चाई का पता चला तो हमें भारी समर्थन मिला. हम खुश हैं कि लोग समझ गए कि सोशल मीडिया पर मैसेजों में जो कहा जा रहा था, वह गलत था. यह लव जिहाद या जबरन धर्मांतरण का मामला नहीं था,.”More Related News