नासिक में ऑक्सीजन लीक हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया, कहा- समाचार सुनकर व्यथित हूं
NDTV India
अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, नासिक शहर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन गैसलीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुनकर व्यथित हूं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
महाराष्ट्र के नासिक शहर में बुधवार को एक अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से से 20 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी है.जानकारी के अनुसार, यह हादसा शहर के जाकिर हुसैन अस्पताल के पास हुआ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कुछ अन्य राजनेताओं में इस हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों को परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नासिक शहर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन गैसलीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुनकर व्यथित हूं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'बीजेपी प्रमुख जेपी नड्ढा ने भी नासिक में अस्पताल के ऑक्सीजन लीक हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं.'More Related News