![नासिक में अब ऑक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर पर मरीजों के लिए बस कुछ घंटों का स्टॉक](https://i.ndtvimg.com/i/2016-08/oxygen-cylinder-generic_650x400_41470051897.jpg)
नासिक में अब ऑक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर पर मरीजों के लिए बस कुछ घंटों का स्टॉक
NDTV India
नासिक के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर के मरीजों तक को बोल दिया गया है कि अस्पताल के पास बस आज शाम तक के लिए ही ऑक्सीजन का स्टॉक है और मरीजों को कहीं और ले जाना चाहिए, लेकिन कहीं और भी ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है.
महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोनावायरस से स्थिति खराब है. यहां अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर ही खत्म हो रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि वेंटिलेटर पर मरीजों के लिए भी ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है और बस अगले कुछ घंटों के लिए ऑक्सीजन बचा हुआ है. निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को बुलाकर दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग अस्पताल प्रशासन की ओर से की जा रही है, लेकिन कहीं भी ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है.More Related News