नासा के मार्स रोवर प्रजर्वेन्स ने पहली बार चट्टानों के नमूने इकट्ठा करने में पाई कामयाबी
NDTV India
नासा के मार्स (Mars) रोवर प्रजर्वेन्स ( NASAs Perseverance Rover) ने अगस्त में भी चट्टानों के नमूने लेने की कोशिश की थी, लेकिन तब वो असफल रहा था. हालांकि इश बार वो मंगल ग्रह की सतह की चट्टानों के सैंपल लेने में सफल रहा.
नासा के मार्स (Mars) रोवर प्रजर्वेन्स ( NASA's Perseverance Rover) ने अगस्त में भी चट्टानों के नमूने लेने की कोशिश की थी, लेकिन तब वो असफल रहा था. हालांकि इश बार वो मंगल ग्रह की सतह की चट्टानों के सैंपल लेने में सफल रहा.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने सोमवार को ये ऐलान किया कि उसका मंगल ग्रह की सतह पर उसका रोवर प्रजर्वेन्स (Perseverance Mars rover) पहली बार चट्टानों के नमूने लेने में सफल रहा है.More Related News