
नासा का लूसी मिशन बृहस्पति की कक्षा में क्या तलाश करने वाला है?
BBC
नासा ने लूसी मिशन लॉन्च किया है, जो बृहस्पति ग्रह के लिए रवाना हो चुका है. आखिर इसे वहां क्या तलाशने भेजा गया है?
हमारे सौरमंडल के जीवाश्मों की पड़ताल करने के लिए नासा ने एक नया मिशन लॉन्च किया है. इसे लूसी मिशन का नाम दिया गया है जो बृहस्पति ग्रह के लिए रवाना हो चुका है.
आगे-पीछे गैस से घिरे इस सबसे बड़े ग्रह की कक्षा में उसे एक झुंड में चल रहे ऐस्टेरॉयड के दो समूहों का अध्ययन करना है. इन झुंडों को ट्रोजन ऐस्टेरॉयड कहते हैं.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ग्रह के निर्माण के दौरान ये चीज़ें बच गई थीं और इन ट्रोजन में सौरमंडल की उत्पत्ति के बारे में अहम जानकारियां छुपी हो सकती हैं.
नासा का कहना है कि इस पर शोध से यह भी पता चल सकता है कि हमारे सौरमंडल में ग्रहों की वर्तमान स्थिति के पीछे कारण क्या है.
भारतीय समयानुसार शनिवार की शाम 3.04 बजे (ईस्टर्न टाइम ज़ोन के अनुसार सुबह 05:34 बजे) फ़्लोरिडा में केप-कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से एटलस-वी रॉकेट से लूसी मिशन ने उड़ान भर दी है.