नारदा स्टिंग मामलाः हाउस अरेस्ट टीएमसी के 4 नेताओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
ABP News
नारदा स्टिंग मामले में हाउस अरेस्ट टीएमसी के 4 नेताओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. सीबीआई ने कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें सभी चारों नेताओं को हाउस अरेस्ट में भेज दिया गया था.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के नारदा स्टिंग कांड मामले में टीएमसी के चार नेताओं के हाउस अरेस्ट के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें चारों नेताओं को हाउस आरेस्ट में भेज दिया गया था. इन नेताओं में फिरहाद हाकिम, मदन मित्रा, सुब्रत मुखर्जी और शोवन चटर्जी शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस विनीत सरन और बी आर गवई की अवकाशकालीन बेंच में होगी. दरअसल, नारदा घोटाले में गिरफ्तार टीएमसी के चार नेताओं को कुछ शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दे दी गई थी लेकिन यह कहा गया था कि अगले आदेश तक ये चारो नेता अपने-अपने घरों मे ही नजरबंद रहेंगे.More Related News