
नारदा स्टिंग केस: बीजेपी नेता मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी को लेकर CBI ने क्या कुछ कहा?
ABP News
नारदा स्टिंग केस में सीबीआई ने ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम समेत चार नेताओं को गिरफ्तार किया था. इसके बाद हाकिम ने मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी की तरफ इशारा करते हुए बयान दिया था.
नई दिल्ली: नारदा स्टिंग केस में टीएमसी के नेताओं और मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद से सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. टीएमसी का कहना है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है. पार्टी का कहना है कि नारदा स्टिंग केस में शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया है. विवाद के बीच सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उन्हें तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए मुकुल रॉय और तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सदस्य अपरूपा पोद्दार के खिलाफ 2014 के नारदा स्टिंग मामले में ‘अबतक’ कुछ नहीं मिला है. हालांकि केंद्रीय एजेंसी ने लोकसभा अध्यक्ष से दो साल पहले शुभेंदु अधिकारी समेत चार अन्य के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मांगी थी .More Related News