नारदा घोटाला केस:ममता बनर्जी कोलकाता में CBI दफ्तर पहुंचीं
The Quint
Narada Scam Case: बंगाल सरकार में कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व बीजेपी नेता सोवन चटर्जी के घर पर सीबीआई पहुंची थी, जिसके बाद इन चारों को सीबीआई दफ्तर लाया गया है.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार बनने के बाद एक बार फिर नारदा घोटाले पर कार्रवाई शुरू हो गई है. सोमवार को नारदा घोटाले में आरोपी ममता बनर्जी के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम समेत चार नेताओं के घर सीबीआई पहुंची थी.बंगाल सरकार में कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व बीजेपी नेता सोवन चटर्जी के घर पर सीबीआई पहुंची थी, जिसके बाद इन चारों को सीबीआई दफ्तर लाया गया है.वहीं इसी बीच ममता बनर्जी कोलकाता में सीबीआई मुख्यालय पहुंचीं हैं. बताया जा रहा है कि फरहाद, सुब्रत, मदन और सोवन को आज अदालत में पेश किया जाएगा. सीबीआई आज कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी.क्या है पूरा मामला?साल 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुएल ने एक स्टिंग वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में वे एक कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर तृणमूल कांग्रेस के सात सांसदों, तीन मंत्रियों और कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी से मिले थे और एक काम के बदले मोटी रकम देते नजर आए थे. बताया गया था कि ये टेप 2014 में बनाया गया था. जिसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने मार्च, 2017 में स्टिंग ऑपरेशन को लेकर सीबीआई जांच का आदेश दिया था.वहीं स्टिंग ऑपरेशन में मौजूदा बीजेपी नेता मुकुल राय, ममता के पूर्व सहयोगी और फिलहाल बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी, सुब्रत मुखर्जी, सुल्तान अहमद, काकोली घोष दस्तीदार, प्रसून बनर्जी, शोभन चटर्जी, मदन मित्र, इकबाल अहमद और फिरहाद हकीम का नाम सामने आया था. जब ये स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था तब विपक्ष ने 2016 के चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाया था. लेकिन इन सबके बावजूद तृणमूल कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 17 May 2021, 11:02 AM IST...More Related News