नारदा केस: कलकत्ता हाईकोर्ट ने सुनवाई स्थगित की
The Quint
Narada Case: नारदा केस: कलकत्ता हाईकोर्ट ने सुनवाई टाली, HC Defers Hearing Due to ‘Unavoidable Circumstances’
20 मई को कलकत्ता हाईकोर्ट में नारदा घोटाला मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट ने इस सुनवाई को स्थगित कर दिया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इसके पीछे 'ना टाली जा सकते वालीं परिस्थितियां' के कारण का हवाला दिया गया है. केस की सुनवाई टलने के बाद टीएमसी नेता और विधायक मदन मित्रा के वकील ने रजिस्ट्रार को ईमेल भेजा है और इस मामले में कोर्ट की अलग से डिवीजन बेंच बनाने का निवेदन किया है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News