नाम लिए बिना SRK पर प्रज्ञा का बेहुदा बयान-'कमाते यहां, लगाते हैं पाकिस्तान में'
The Quint
Aryan Khan Drugs Case: प्रज्ञा ठाकुर ने मुंबई की क्रूज पार्टी के में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर विवादित टिप्पणी की है. Pragya Thakur has once again sparked controversy after she launched a scathing attack on Shah Rukh Khan.
अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में रहने वालीं भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने एक बार फिर आपत्तिजनक बात कही है. इस बार उन्होंने मुंबई की क्रूज पार्टी में छापेमारी और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत कई हाईप्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी पर विवादित टिप्पणी की है.ADVERTISEMENTमुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कई शर्मनाक बातें कह डालीं. प्रज्ञा ने कहा, "ये वही लोग हैं जो कहते थे कि हम भारत में सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन इन लोगों ने कभी भारत की मदद नहीं की. इन्होंने किसी की मदद की है तो पाकिस्तान की है. ये खाते यहां हैं, लगाते वहां हैं. ऐसे लोगों की असलियत सामने आ रही है."प्रज्ञा ठाकुर यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों के पास धन की अति हो जाती है, और वो अच्छे कामों में नहीं लगाते हैं, उनकी संतानें ऐसी हो जाती हैं.मुंबई क्रूज पार्टी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत 18 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.NCB नेता नवाब मलिक ने BJP पर लगाया आरोपमुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान समेत 17 लोगों की गिरफ्तारी पर, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि वो महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. नवाब मलिक ने कई वीडियो जारी कर ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी में पदाधिकारी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के लिए काम कर रहे हैं.वहीं, नवाब मलिक ने दावा किया है कि NCB ने इस छापेमारी में दो लोगों को जाने दिया, जिसमें से एक बीजेपी नेता का रिश्तेदार था. इस मामले को लेकर वो 8 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...